रोहित शर्मा और केएल राहुल कर रहे हैं संभल कर बैटिंग, इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमटी


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी शुरू हौ गई है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने रोहित शर्मा और केएल राहुल आए हैं। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक रन 64 रन बनाए। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने 4 और शमी ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी, वहीं टीम इंडिया को भी इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया था। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की भी शुरुआत होने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments