2010 से 2020 तक गोल्ड पर मिला 162 प्रतिशत रिटर्न, जानें कैसे रहेंगे अगले कुछ साल


भारत में बड़ी संख्या में लोग सोने में निवेश करते है, इसकी बड़ी वजह है गोल्ड पर मिलने वाला रिटर्न। लेकिन हाल ही में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, जिसके बाद से ही निवेशकों के मन गोल्ड में इनवेस्टमेंट को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। आइए जानते हैं कि हर दस साल पर गोल्ड ने कितना मुनाफा दिया है।

TAXguru.in के अनुसार 1950 में 10 ग्राम सोने की कीमत 99 रुपये थी जोकि 1960 में 112 रुपये हो गई। यानी पहले 10 साल में सोने की कीमतों में करीब 13 परसेंट का उछाल देखा गया। 

साल 1960 से 1970 तक

इन दस सालों में सोने की कीमतें 112 रुपये से बढ़कर 184.50 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। यानी इस दौरान सोने की कीमतों में 65 प्रतिशत का उछाल आया। 

साल 1970 से 1980 तक

सोने पर मिले रिटर्न के लिहाज से देखें तो यह 10 बहुत ही शानदार रहा है। इन दस सालों में सोने की कीमतें 184.50 रुपये से बढ़कर 1,330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी। 1970-80 के दौरान करीब 620 प्रतिशत रिटर्न मिला। 

साल 1980 से 1990 तक 

इस दौरान सोने पर 140% रिटर्न मिला। सोने की कीमतें 1330 रुपये से बढ़कर 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। 

साल 1990 से 2000 तक 

इस दशक में सोने पर निवेशकों करीब 37.50 प्रतिशत रिटर्न मिला था। 1996 में सोने की कीमतें 5,160 रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। दशक समाप्त होते-होते सोने की कीमतें 4,045 रुपये प्रति दस ग्राम था। 

साल 2000 से 2010 तक 

सोने के निवेशकों के लिए यह दशक भी शानदार रहा। इस दौरान सोने की कीमतें 4400 रुपये से बढ़कर 18,500 रुपये तक पहुंच गया था। यानी करीब 320 प्रतिशत रिटर्न मिला। 

साल 2010 से 2020 तक 

MyFundBazar के सीईओ विनीत खंडेर कहते हैं कि इन दस सालों में सोने की कीमतों में औसतन 162 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान सोना 48651 प्रति दस ग्राम पहुंच गया था। 

कैसा रहेगा अगला 5 साल 

स्पेन के Quadriga Igneo Fund मैनेजर डिएगो परिल्ला के अनुसार अगले तीन से 5 सालों में सोने की कीमत 3000 डाॅलर से 5000 हजार डाॅलर प्रति आउंस हो सकता है। अगर भारतीय रुपये में इसे देखें तो कीमतें 78 हजार रुपये से 1,31,00 रुपये के बीच हो सकती हैं। डिएगो परिल्ला ने 2016 में अनुमान लगाया था कि 5 सालों में सोना अपने रिकार्ड स्तर पर होगा। और उनका यह अनुमान पिछले साल  सही साबित हुआ था।

Post a Comment

0 Comments