प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन ने जिला राजगढ़, भोपाल, उज्जैन , सीहोर में की 25 पदाधिकारियों की नियुक्ति : भोपाल।
राजधानी सहित प्रदेश के 26 जिलों में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना
प्रदेश संगठन महामंत्री एड.संतोष मीना के नेतृत्व में आयोजित
पौधारोपण कार्यक्रम 20 जुलाई 30 अगस्त ( तृतीय, चतुर्थ पखवाड़ा)* के साथ-साथ संगठन पदाधिकारियों की नियुक्तियों का दौर भी जारी है। संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री बीएल मारण ने बताया कि संगठन में शनिवार को 25 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें राजगढ से तहसील महामंत्री नरसिंहगढ़ राजगढ़ *हरि सिंह मीणा,* युवा जिला महामंत्री राजगढ़ *कैलाश मीणा,* जिला युवा उपाध्यक्ष जिला राजगढ़ *पवन मीणा,* तहसील उपाध्यक्ष नरसिंहगढ़ राजगढ़ *विक्रम सिंह मीणा,* युवा जिला महामंत्री राजगढ़ *रामकेश मीणा,* सीहोर से तहसील उपाध्यक्ष श्यामपुर सीहोर *राकेश मारण,* तहसील युवा महामंत्री बुधनी सीओ *राजेश मीणा,* तहसील संगठन मंत्री सीहोर *बैजनाथ मारण,* जिला मंत्री सीहोर *अजमल मीना,* तहसील उपाध्यक्ष श्यामपुर सीहोर *राकेश मीणा* तहसील महामंत्री बुधनी सीहोर *राकेश मीणा* तहसील युवा महामंत्री बुधनी सीहोर *राकेश मीणा,* तहसील युवा अध्यक्ष नागदा उज्जैन *संजय मीणा,* जिला उपाध्यक्ष भोपाल महानगर *राजेंद्र मीणा,* जिला उपाध्यक्ष महानगर भोपाल *रामसेवक मीना,* जिला मंत्री भोपाल महानगर *भगत मीना,* तहसील युवा मंत्री कोलार भोपाल महानगर *लोकेश मीना,* तहसील युवा अध्यक्ष एमपी नगर *दीपक मीणा,* जिला मंत्री भोपाल महानगर *राधेश्याम मीणा,* तहसील उपाध्यक्ष टीटी नगर भोपाल महानगर *कुलदीप मारण,* तहसील मंत्री कोलार महानगर भोपाल *गौरव मारण,* युवा जिला मंत्री भोपाल महानगर *धर्मेंद्र मारण*, जिला युवा उपाध्यक्ष भोपाल महानगर *कपिल मीणा,* जिला युवा उपाध्यक्ष भोपाल महानगर *रवि मीणा,* तहसील उपाध्यक्ष गोविंदपुरा भोपाल महानगर *लीलेंद्र मीणा,* बनाए गए हैं। संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री *बीएल मारण* ने बताया कि संगठन के संरक्षक एवं पूर्व विधायक *गणपत पटेल* तथा प्रदेश अध्यक्ष *जगदीश सिंह मीना*, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष *गजेंद्र सिंह रावत* एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष *जुगनू जादव सिंह धनावत* के अनुमोदन एवं कार्यकारी प्रदेश युवा अध्यक्ष *संतोष मीणा*, प्रदेश युवा महामंत्री *ध्रुव विजय सिंह मीणा*, *संजय मीणा*, *भगवत मीणा*, संभागीय अध्यक्ष भोपाल संभाग *संजय मीणा*, संभागीय अध्यक्ष उज्जैन संभाग *पवन मीणा*, संभागीय अध्यक्ष इंदौर संभाग *सुनील मीणा*, संभागीय युवा अध्यक्ष उज्जैन संभाग *भारत सिंह बगिया*, भोपाल संभाग युवा अध्यक्ष *एड. राम प्रकाश मारण*, जिला अध्यक्ष भोपाल महानगर *ताराचंद मारण*, जिला अध्यक्ष सीहोर *विमल सिंह मीना*, जिला अध्यक्ष राजगढ़ *डॉ. रविंद्र मीणा* एवं जिला महिला अध्यक्ष राजगढ़ *रेखा पचवार्या*, जिला युवा अध्यक्ष सीहोर *विजय सिंह मीणा* उज्जैन जिला अध्यक्ष *घनश्याम मीणा* जिला प्रभारी *योगेश मीणा* उज्जैन की अनुशंसा उपरांत प्रदेश संगठन महामंत्री *एड.संतोष मीना* द्वारा अलग -अलग नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। प्रदेश प्रचार मंत्री *बीएल मारण* ने बताया कि संगठन में आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों की नियुक्तियां जारी हैं। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनेक समाज बंधुओं ने बधाई और शुऐभकामनाएं दी हैं।
0 Comments