मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला असपताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 बच्चों को एक्सपायरी डेट की स्लाइन चढ़ा दी गई है. तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड (Children Ward) में भर्ती 3 बच्चों को एक्सपायरी डेट (Expiry Date) की स्लाइन चढ़ा दी गई है. तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. मामला तब सामने आया जब एक बच्चे को सुबह होश नहीं आया. परिजनों ने देखा तो वो स्लाइन एक्सपायरी डेट की थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम (SDM) अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई.
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में मोगना गांव निवासी 6 साल के सुधीर झा, सागौनी निवासी 1 साल के एलएस यादव और कुर्राई निवासी 4 साल के रूद्ध यादव को चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया था. सुधीर झा को डेंगू था, एलएस और रूद्ध को गुप्तांग से खून आ रहा था. इस लिए तीनों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था. रात को बच्चों को ड्यूटी स्टाफ ने स्लाइन लगाई. मंगलवार सुबह सुधीर को होश ही नहीं आया. इस पर परिजन घबरा गए. वहीं एलएस और रूद्ध की तबीयत भी बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने स्लाइन देखी. स्लाइन नवंबर 2020 में ही एक्सपायरी हो चुकी थी.
परिजनों ने किया अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन
इसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ नर्सों से इलाज के बारे में पूछताछ की गई. वहीं मामले की जानकारी के बाद भी प्रभारी सिविल सर्जन अमिल शुक्ला बच्चों की स्थिति देखने वार्ड नहीं पहुंचे.
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरती गई है. क्लेक्टर सुभाष कुमार द्विवदी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. घटना के दौरान जिन स्टॉफ नर्सों की ड्यूटी लगी हुई थी. उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे. वहीं बीमार बच्चों की निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई गई है.
कोरोना के 11 मामले आए सामने
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 10,515 है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 95 मरीज उपचाराधीन हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,054 संक्रमितों में से अब तक 7,81,444 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 37,169 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,84,98,112 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.
0 Comments