आवारा कुत्तों के झुण्ड ने 8 साल के बच्चे को नोच नोचकर मार डाला


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दर्दनाक घटना ने सभी को दहला दिया है। यहां आठ साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला। थाना मिर्जापुर के अन्तर्गत पाण्डली ग्रन्ट में शुक्रवार की सुबह घटना हुई। बच्चे की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पूरे इलाके में दहशत है।

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पाण्डली ग्रन्ट निवासी शाहिद का 8 वर्षीय पुत्र आमिर गांव में एक बाग में सुबह खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया ओर उसे बुरी तरह नोच डाला। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों की नजर जब पडी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और आमिर को उपचार के लिये चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments