Anupamaa में बड़ा ट्विस्ट: पाखी को होना पड़ा ऊप्स मूमेंट का शिकार, सबके सामने फट गई ड्रेस


अनुपमा की जिंदगी में स्ट्रगल खत्म होती नहीं दिख रही हैं। जहां एक तरफ उसे 20 लाख का टैक्स देने की चिंता सता रही है। पाखी के खराब बर्ताव ने अनुपमा का दिल तोड़ दिया है। हाल ही में हमने देखा कि पाखी से काव्या कहती है कि डांस की प्रैक्टिस खुद करे, वो बाद में चेक करेगी। लेकिन अनुपमा, नंदनी से उसकी मदद करने के लिए कहती है। जो पाखी को बिलकुल पसंद नहीं आता है। वो नंदनी-किंजल से बहस कर बैठती है। वो उन्हें अनुपमा की क्लोन कह डालती है। लेकिन अनुपमा से मदद ना लेनी की गलती पाखी को भारी पड़ती है और उसे सबके सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ता है।
 

Post a Comment

0 Comments