कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करें, कोविड कल्याण योजनाओं का लाभ समय पर दें - मंत्री श्री सिंह
भोपाल जिले में कोरोना को रोकने के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि तीसरी लहर आती है तो उससे निबटने के लिए अस्पताल, आक्सीजन बेड सहित संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। मंत्री श्री सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने भोपाल जिले में अब तक 81 प्रतिशत व्यक्तियों को पहला और 21 फीसदी को दूसरा टीकाकरण होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि दूसरे डोज को भी अभियान की तरह लिया जाए। उन्होंने भोपाल में प्रतिदिन लगभग साढ़े छह हजार व्यक्तियों की कोरोना जांच पर भी संतोष व्यक्त किया। इस बीच कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि जिले में वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त रूप से है और प्रयास है कि बिल्कुल भी डोज बरबाद नहीं हो। उन्होंने बताया कि गत कुछ सप्ताहों से प्रतिदिन 2 से 3 मरीज ही पाजीटिव आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही डीआईजी को रोको टोको अभियान भी चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप कोविड से प्रभावितों के लिए पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत 6 परिवारों को लाभांवित किया गया है तथा 29 को अनुकंपा नियुक्ति योजना का लाभ दिया गया है। विशेष अनुगृह योजना में 9 परिवारों को लाभांवित किया गया है जबकि 36 को बाल कल्याण योजना का लाभ दिया गया है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों को चिन्हित करें और उन्हें शीघ्र ही लाभ सुनिश्चित किया जाए।
0 Comments