ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पशुपालन मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया भोपाल


मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. उन्‍हें बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि अपने प्रभार वाले जिले बुरहानपुर पहुंचे थे. सुबह उन्‍हें अचानक सीने में दर्द के बाद घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मंत्री पटेल ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

मंत्री को बुरहानपुर के प्राइवेट अस्पताल में किया गया भर्ती

बुरहानपुर अस्‍पताल के मुताबिक, प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल को शनिवार की रात सीने में दर्द होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. सुबह 10 बजे अचानक उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें बुरहानपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है. बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह के अनुसार मंत्री प्रेमसिंह पटेल के स्वास्थ्य में सुधार है. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एयरलिफ्ट से भोपाल भेजा जा रहा. उन्‍होंने बताया कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद एयरलिफ्ट बुरहानपुर के लिए रवाना हो गया. जो दोपहर 1 बजे बुरहानपुर पहुंच जाएगा. मंत्री प्रेमसिंह पटेल को दोपहर 3 बजे तक भोपाल ले जाया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments