पीसी शर्मा ने कहा कि 20 साल से कम उम्र का बच्चा होगा जो चूड़ी बेच रहा था.उससे मारपीट, कानून को हाथ में लेना गलत है. अगर कोई गलती थी तो उसे थाने में ले जाते,उसकी रिपोर्ट करते.लेकिन इस तरह से लड़के को मारना संविधान और कानून के खिलाफ है.उज्जैन और इंदौर की जो घटनाएं हैं यह देश के लिए खतरा हैं. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का दावा है कि लडकी से छेड़खानी का कोई वीडियो सामने नहीं आया और न ही छेड़खानी का कोई सबूत है, ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है.
‘महात्मा गांधी और बाबा साहब के सपनों के खिलाफ हैं हो रहा काम ‘
पीसी शर्मा ने आगे कहा कि, इन लोगों को इस तरह से दबाया और कुचला गया तो महात्मा गांधी और बाबा साहब ने जो सपने संजोए थे उनके खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास खुद सरकार के द्वारा किया जा रहा है .माइनॉरिटी के लोगों को इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है यह भविष्य के लिए खतरा है.
‘चुनाव में जीत के लिए धर्म के आधार पर लोगों को बांटते हैं ‘
पीसी शर्मा ने कहा कि यह वह लोग हैं, जो अंग्रेजों से मिले हुए थे .स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया नहीं और देश के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह नाकाम होंगे .यह छोटी सी जीत के लिए धर्म के आधार पर लोगों को बांटते हैं और बहुसंख्यकों को जिताते हैं, अब यह चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
0 Comments