सड़कों पर गौवंशी पशु मिले तो होगी कार्रवाई

सी.ई.ओ. जनपद, सी.एम.ओ. नगरीय निकाय और पंचायत सचिवो को कलेक्टर ने दी चेतावनी


कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले की समस्त पंचायतों को निर्देशित किया है कि वर्षाकाल में गौवंशीय पशु उनके क्षेत्रांतर्गत सड़कों पर बैठी पाई जाती है तो संबंधित पंचायत सचिव के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित दैनिक कोविड वैक्सिनेशन की समीक्षा के दौरान दिए।

उन्होंने जिले की समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि उनके क्षेत्र के मार्गो में भी गौवंशीय पशु पाए जाते है और दुर्घटनाएं घटित होती हैं तो उनकी जिम्मेदारी मानते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित पंचायतें एवं नगरीय निकाय उनके क्षेत्रांतर्गत आवारा गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में भेजे। उनके चारे-भूसे की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने जिले की समस्त संचालित गौशालाओं के प्रबंधकों को भी कड़ी चेतावनी दी है कि यदि गौशालाओं के पशुओं उनके द्वारा दिन अथवा रात में छोड़े गए तो उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आयोजित बैठक में उन्होंने कोवैक्सीन एवं कोवीशील्ड के वैक्सिनेशन की दैनिक तथा ‘‘अन्नोत्सव‘‘ की अनुभागवार तैयारियो की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि स्वीकृत समस्त प्रकरणों में ऋण राशि वितरित की जाए। साथ ही दैनिक समीक्षा बैठक में एल.डी.एम. को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। ताकि योजनान्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दैनिक प्रगति की समीक्षा हो सके।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित विभन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments