कलेक्टर ने श्री लवानिया ने भोपाल जिले की पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव महाआयोजन


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा भोपाल जिले की अलग अलग क्षेत्रों में स्थित पीडीएस दुकानों का लगातार 2 दिनों से निरीक्षण जारी है।। कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी अधिकारियो को अन्न उत्सव योजना की तैयारियों के लिए जिले की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना के अंतर्गत 7 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाया जाना है जिसमें उपभोक्ताओं को बैग में राशन दिया जाएगा। उनके साथ जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी भी साथ रही। 

कलेक्टर श्री लवानिया ने बागसेवनिया, जहांगीराबाद और अन्य क्षेत्रों की दुकानों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन के संबंध में पोस्टर लगाए जाएं इसके साथ विगत दिनों दिए गए निर्देशों के अनुसार पांच प्रकार की सूचनाओं के लिए भी पोस्टर सभी पीडीएस दुकानों पर लगाए जायें।


सभी उपभोक्ताओं को शासन के निर्देशानुसार राशन उपलब्ध हो इसके लिए लगातार क्षेत्र के सभी एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी लगातार निरीक्षण करते रहें। लोगों से चर्चा करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंस के साथ ही सभी सामग्रियों का वितरण हो।

कलेक्टर श्री लवानिया इसके पहले बैरागढ़ स्थित अन्य दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में पीडीएस के 447 दुकानें है, सभी दुकानों का निरीक्षण कराया जा रहा है और उपलब्ध राशन और वितरित राशन का भी भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में 3 लाख से अधिक परिवारों के 12 लाख 92 हजार उपभोक्ता अधिसूचित है। पोर्टेबल उपभोक्ता के अंतर्गत 27 हजार 673 व्यक्तियों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments