दिल्ली के नागंल में बच्ची के साथ रेप औऱ हत्या के मामले में पीड़िता की मां ने बड़े खुलासे किए हैं. पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी की लाश चिता पर उल्टी रखी थी. ताकि उसके प्राइवेट पार्ट पहले चलें. घटना के दौरान पंडित ने कहा कि तू मजार पर भीख मांगती है, तेरे पास अंतिम संस्कार के पैसे होंगे, तू कैसे करेगी?
दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है. बच्ची की मां ने बताया है कि आरोपियों ने बच्ची की लाश को उल्टा रखकर जलाया था. ताकि उसका प्राइवेट पार्टी सबसे पहले जल सके. 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लाश को जला दिया था.
मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं. जानकारी के अनुसार घटना में मुख्य आरोपी श्मशान घाट का पुजारी है. पुलिस ने मामले में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्ची को न्याय दिलाने के लिए नांगल गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
कबाड़ बीनते हैं माता-पिता
दिल्ली कैंट के नांगल गांव के एक छोटा से कमरे में रहने वाले पीड़िता के माता-पिता सुबह उठक कबाड़ बीनते हैं. इसके बाद दिन में पास ही कि पीर बाबा के मजार पर साफ-सफाई करते हैं. इसके बदले मजार पर आने वाले लोग उन्हों कुछ दे देते है.
पीड़िता की मां ने बताया कि मुझे अपनी बेटी को लेकर डर लगा रहता थआ कि कोई उसके साथ कुछ गलत न कर दें. लड़कियों के साथ हुई घटनाओं की खबर सुनकर मैं डर जाती थी.
मां ने याद किया घटना वाला दिन
दैनिक भास्कर के अनुसार उस दिन की घटना को याद करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि उस दिन इतवार था. साढ़े पांच बजे तक मेरी बेट बिल्कुल ठीक थी. उसके पापा सब्जी लेने गए थे. मैं मजार पर चल रहे भंडारे से घर आ गई थी. तभी श्मशान के पुजारी ने आकर बताया कि तेरी बेटी को करंट लगा और वो खत्म हो गई है.
आगे उन्होंने बताया कि मेरी बेटी रोज पानी जाती थी. पहले तो कभी उसे करंट नहीं लगा, फिर उस दिन कैसे लग गया. जब मैं वहां पहुंची तो मेरी बेटी की लाश को जलाया जा रहा था. मैंने पंडित से कहा कि मेरी बेटी की लाश मुझे दे दे.
मैं भीख मांगती रही…
इसपर पंडित ने कहा कि तू मजार पर भीख मांगती है, तेरे पास अंतिम संस्कार के पैसे होंगे, तू कैसे करेगी? पुलिस आएगी तो तेरी बेटी की चीरफाड़ होगी. मैं गुहार लगाती रही लेकिन उन्होंने उसे जबरदस्ती जला दिया. मैंने चिता पर पानी डालने की भी कोशिश की. लाश बाहर खींचने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने मुझे धकेल दिया. चिता पर मेरी बेटी को उलटा डाला गया था ताकि सबसे पहले उसके प्राइवेट पार्ट जलें.
0 Comments