प्रदेश में आई बाढ़ पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का अटपटा बयान, कहा- इस तरह की त्रासदियों के लिए कांग्रेस है जिम्मेदार


मध्य प्रदेश (madhya pradesh) इस समय बाढ़ से झूझ रहा है. प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि राज्य में बने इन हालातों को बेहतर किया जा सके. वहीं सरकार के एक नेता ऐसे समय में अजीबोगरीब बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने प्रदेश में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है. रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण मध्यप्रदेश में बाढ़ आई है.

रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान के पीछे तर्क देते हुए कहा कि अगर यूपीए सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नदी जोड़ो अभियान को ना रोकती तो इस तरह की आपदा नहीं आती. बीजेपी विधायक ने कहा कि इस तरह की आपदा के लिए पूरी तरह से कांग्रेस ही जिम्मेदार है. विधायक रामेश्वर शर्मा से जब प्रदेश में 17 साल से बीजेपी की सरकार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस दौरान 10 सालों तक केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी. जिसने इस अभियान को आगे नहीं बढ़ने दिया. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार इसे लेकर अब काम कर रही है.

अच्छे डॉक्टरों से कराएं इलाज

रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बेतुका बयान सामने आया है. अब बीजेपी को जल्द ही अच्छे चिकित्सकों से इन सभी का इलाज करवाना चाहिए.

2002 में पड़ा था सूखा

2002 में देश में भयानक सूखा पड़ा था इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने नदियों को आपस में जोड़ने के काम की व्यवहारिकता परखने के लिए एक कार्यदल का गठन किया था. इसने उसी साल अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसमें भी परियोजना को दो भागों में बांटने की सिफारिश की गई. पहले हिस्से में दक्षिण भारतीय नदियां शामिल थी.

जिन्हे जोड़कर 16 कड़ियों की एक ग्रेट बनाई जानी थी.  गंगा ब्रह्मपुत्र और उनकी सहायक नदियों के पानी को इकट्ठा करने की योजना बनाई गई. जिसका इस्तेमाल सिंचाई और बिजली परियोजना के लिए होना था, लेकिन फिर 2000 में यूपीए की सरकार आ गई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

Post a Comment

0 Comments