विधानसभा चुनावों से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश, इंदौर में चूड़ी विक्रेता की पिटाई को लेकर बोले पी चिदंबरम


इंदौर में चूड़ी विक्रेता की पिटाई की घटना अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले “सांप्रदायिक संघर्ष और ध्रुवीकरण को भड़काने” की प्रस्तावना है. विपक्षी दल ने इसको लेकर कहा कि क्या कानून का कोई शासन लागू था, और साथ ही कहा कि गुंडे महान हिंदू संस्कृति का अपमान कर रहे है.दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को सड़कों पर चूड़ियां बेचने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को भीड़ ने पीटा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा ‘यह घटनाएं राज्य के चुनावों के अगले दौर में सांप्रदायिक संघर्ष, हिंसा और ध्रुवीकरण को भड़काने की एक प्रस्तावना है.

‘ उन्होंने पूछा, ‘गाजियाबाद, कानपुर और अब इंदौर. यह कौन लोग हैं जो तय करने के लिए उत्साहित है कि क्या सही है और क्या गलत.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अगर राज्य के गृह मंत्री भीड़ की हिंसा और सतर्क न्याय को सही ठहराएंगे, तो वह गृह मंत्री की कुर्सी पर क्यों बैठे हुए है.’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसको लेकर कहा कि बेचारे चूड़ी विक्रेता को पीटा जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा.

Post a Comment

0 Comments