EPFO Latest News Update: बहुत जल्द इम्प्लाॅयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) आपके खाते में ब्याज का पैसा भेज सकता है। हाल ही में ट्विटर पर एक व्यक्ति को दिए जवाब में ईपीएफओ की तरफ से कहा गया है कि 6 करोड़ सब्सक्राइबर को बहुत जल्द ब्याज का पैसा मिलेगा। ईपीएफओ की तरफ से ट्वीट के जवाब में कहा गया है, 'प्रक्रिया चल रही है। कृपया धैर्य बनाए रखें।'
कितना मिलेगा ब्याज
पिछले साल कोरोना की वजह से EPFO ने अपने ब्याज दरों को 8.65%से घटाकर 8.5% कर दिया था। जोकि पिछ्ले 7 सालों में सबसे कम ब्याज दर है। 2018-19 EPF ब्याज दर 8.65%, वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55% जबकि 2016-17 में यह 8.65 प्रतिशत था।
एक बार ब्याज का पैसा क्रेडिट हो जाएगा, इसके ईपीएफओ सब्स्क्राइबर चार आसान तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे। लेकिन ध्यान रहे की पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट रहे।
मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही।
0 Comments