गलत हुई मौसम की भविष्यवाणी, किसान नेता IMD के खिलाफ कोर्ट जाने को तैयार


मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में एक किसान नेता ने मौसम विभाग के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी है। किसान नेता का कहना है कि मौसम को लेकर गलत भविष्यवाणी की वजह से फसल बुआई में नुकसान हुआ है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा है कि किसानों को गुमराह किया गया है, क्योंकि एक निजी सेवा प्रदाता ने IMD के विपरीत जल्दी मॉनसून की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि किसानों को यह देखना चाहिए कि सूचना सही स्त्रोत से आ रही है या नहीं।

भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के प्रवक्ता भरत सिंह बैस ने पीटीआई से बातचीत में दावा किया, ''अधिकतर केसों में IMD की ओर से की जाने वाली भविष्यवाणी गलत होती है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।'' किसान नेता ने कहा कि वे IMD की गलत भविष्यवाणी को लेकर कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

उज्जैन में खेती करने वाले किसान नेता ने कहा कि किसान मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर बुआई की तैयारी करते हैं। लेकिन गलत भविष्यवाणियों के कारण भारी नुकसान हुआ और बोई गई फसलों को नुकसान हुआ। अकेले उज्जैन जिले में 300-400 हेक्टेयर भूमि में बुआई नहीं हो पाई। ऐसे में किसान IMD पर विश्वास नहीं कर सकते हैं।'' 

Post a Comment

0 Comments