IND vs ENG: बारिश के चलते जल्दी खत्म हुआ दूसरा दिन का खेल, भारत का स्कोर 125/4


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे सेशन से शुरू हुई बारिश की वजह से खेल को जल्दी खत्म करने का फैसला लिया गया। रोहित शर्मा (36) और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद इंग्लिश गेंदबाजो ने मैच में वापसी की और एक के बाद एक तीन विकेट झटके। एंडरसन ने पुजारा (4) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) को सस्ते में पवेलियन भेजा। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रोबिंसन ने एक विकेट झटका। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

Post a Comment

0 Comments