IND vs ENG: रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने ओली रॉबिन्सन की बॉल पर सिक्स जड़ने के साथ ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच से पहले कपिल देव और रोहित शर्मा 61 सिक्स के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर थे।

रोहित शर्मा ने अब टेस्ट में 62 सिक्स जड़ दिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक सिक्स वीरेंद्र सहवाग ने जड़े हैं। उन्होंने  104 टेस्ट मैचों में 91 सिक्स जड़े हैं। एमएस धोनी 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर हैं। वो 200 टेस्ट मैचों में 69 सिक्स मारकर तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के टेस्ट क्रिकेट में अब 62 सिक्स हो गए हैं और उन्होंने कपिल देव (61 सिक्स) को पीछे छोड़ दिया है।

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित और पुजारा इस समय क्रीज पर हैं। भारत की पहली पारी 78 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाए और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 121 रन बनाए।

Post a Comment

0 Comments