India vs England: कब, कहां और कैसे देखें तीसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट


ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों की शानदार जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया बुधवार से हैडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। सीरीज में दो मैच समाप्त होने के बाद भारत के पास इस समय 1-0 की लीड हासिल है। भारत इस टेस्ट में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, क्योंकि उसने इस मैदान में अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2002 में खेला था और उसे पारी और 46 रन से जीता था। इससे पहले भारत ने जून 1986 में इंग्लैंड को इस मैदान में 279 रन से हराया था। भारत इस रिकॉर्ड को देखते हुए लीड्स में अपनी बढ़त को 2-0 करने की उम्मीद कर सकता है।

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपने पिछले दो टेस्टों में पाकिस्तान को पारी और 55 रन से और ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया है। इंग्लैंड इस रिकॉर्ड को देखते हुए सीरीज में वापसी की उम्मीद कर सकता है। इस मैच में भारतीय टीम के वही प्लेइंग इलेवन उतारने की संभावना है जो उसने लॉर्ड्स मैदान पर उतारी थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वे विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। इंग्लैंड को लीड्स में बराबरी पर आने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा, जबकि भारत लीड्स में अपने पिछले अच्छे प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा।

आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख सकेंगे।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 25 अगस्त से लीड्स के हैडिंग्ले क्रिकेट मैदान में खेला जाना है।

किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 3.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments