ग्वालियर-चंबल में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी, PM मोदी ने की सीएम शिवराज सिंह से फोन पर बात; स्थिति की ली जानकारी


मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में (gwalior update Flood Update) बाढ़ ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ग्वालियर-चंबल के जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने पीएम मोदी (PM Modi) से फोन पर बात की है. इस दौरान एमपी में बाढ़ के बारे में पीएम ने जानकारी ली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी है. सीएम ने पीएम को बताया कि रेस्कयू टीम ने 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया है.

इस दौरान सीएम ने पीएम से सेना की मदद के लिए भी चर्चा की है. पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान एमपी को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. वहीं, एयरफोर्स की पांच टीमें एमपी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. सुबह में तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आई है. वहीं, वोट के जरिए शिवपुरी और श्योपुर में लगातार ऑपरेशन जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे ऑपरेशन पर स्टेट कंट्रोम रूम से नजर बनाए हुए हैं. शिवपुरी में दो कैबिनेट मंत्री भी कंट्रोल रुम से नजर बनाए हुए हैं.

1100 गांव बाढ़ से की चपेट

सीएम शिवराज ने बताया है कि एमपी में 1100 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा बारिश शिवपुरी और श्योपुर में हुई है. दोनों जिलों में बीते 40 साल का रेकॉर्ड टूट गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार उन इलाकों में फंसे लोगों को बचाने में जुटी है. अभी तक 1600 से ज्यादा लोगों को बाढ़ से सुरक्षित निकाला गया है.

Post a Comment

0 Comments