विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर: 13 साल पूरे होने पर वनडे में कौन किस पर पड़ा भारी


18 अगस्त का दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है, क्योंकि 13 साल पहले आज ही के दिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 18 अगस्त 2018 को विराट कोहली ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले विराट ने अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 का खिताब भी जिताया था। विराट ने डेब्यू करने के बाद अपने खेल के दम पर कुछ ही सालों में टीम में जगह पक्की कर ली। इसके बाद उनके शानदार खेल की वजह से उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी। अब भी जब सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात की जाती है तो यहां सबसे पहले नाम विराट का ही आता है। आइए पता करते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरे होने के बाद वनडे में दोनों खिलाड़ियों में से किसके आंकड़े ज्यादा अच्छे हैं।

13 साल कम्पलीट करने के बाद सचिन ने कुल 291 मैच खेले थे, जिसमें 44.22 की शानदार औसत और 86.55 की स्ट्राइक रेट से 11,544 रन बनाए। इसमें 33 शतक और 56 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान सचिन का बेस्ट स्कोर नॉटआउट 186 रनों का रहा। वहीं विराट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने इस पीरियड में 245 मैच खेले हैं, जिसमें 59.07 की बेहतरीन औसत और 93.17 की शानदार स्ट्राइक रेट से 12,169 रन बटोरे हैं। इसमें 43 सेंचुरी और 62 फिफ्टी शामिल हैं। विराट के बल्ले से इस दौरान सबसे बड़ी पारी 186 रनों की निकली है।

बात कर लें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड यानी 100 शतकों की तो सचिन इस मामले में विराट से अभी काफी आगे हैं। विराट ने इन 13 सालों में 70 शतक लगाए हैं और उन्हें सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 31 शतकों की जरूरत है। विराट अभी लगभग 33 साल के हैं और अगर ऐसा माना जाए कि विराट 40 साल तक खेलते हैं तो उन्हें सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर साल लगभग 5 शतक लगाने पड़ेंगे। ऐसा संभव है, क्योंकि विराट अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। यहां उनके साथ समस्या यह है कि वे लगभग पिछले दो सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं पाए हैं। उन्होंने आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में जड़ा था।

Post a Comment

0 Comments