दरअसल भिंड के मेहगांव में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में रविवार को गणेश विसर्जन चल रहा था. इस दौरान बच्चे गणेश प्रतिमा को विसर्जित करते समय गहरे पानी में चले गए. बच्चों को तैरना नहीं आता था. जिस कारण चारों पानी में डूब गए. मृत बच्चों की पहचान अभिषेक कुशवाह, सचिन राजावत, हर्षित राजावत, प्रशांत कुशवाह के रूप में हुई है. सभी की उम्र 12- 13 साल के बीच थी.
सतना में 3 बच्चों की डूबने से मौत, प्रशासन ने 50-50 हजार की मदद की
सतना जिले के जूरा गांव में तालाब में डूबने से 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. डूबने वाले सभी बच्चे 8 से 10 साल की उम्र के थे. घटना की सूचना मिलते ही फौरन विधायक नारायण त्रिपाठी, SDOP हिमाली सोनी और SDM धीरेंद्र मिश्रा पहुंचे और शवों को निकलवाया. प्रशासन ने परिवारों को 50-50 हजार रु. की सहायता दी है. वहीं सतना के ही निपनिया तालाब में गणेश विसर्जन करने गए 20 साल के युवक अनिल कुशवाहा की भी डूबने से मौत हो गई.
राजगढ़ में कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत
राजगढ़ के काचरिया गांव में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 17 साल के ब्रज सिंह की कुएं में डूबने से मौत हो गई. ब्रज सिंह गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने कुएं पर पहुंचा था.
छिंदवाड़ा में दो युवक डूबे
छिंदवाड़ा में रविवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 युवक डूब गए. अंबाडा में बंद खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक, जबकि न्यूटन के स्टॉप डेम में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. पुलिस तलाश में जुटी है. फिलहाल युवकों के शव बरामद नहीं हुए हैं.
0 Comments