विधायक श्री सुदेश राय ने किया 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हुआ जिला अस्पताल


जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण विधायक श्री सुदेश राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के चालू होने के साथ ही ऑक्सीजन के लिए अन्य स्त्रोंतों पर निर्भरता खत्म हो गयी। अस्पताल में अब चौबीस घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ जिले भर से आने वाले मरीजों को मिलेगा। साथ ही कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो गयी है।

यह ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से मिली एक करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से बना है। इस प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम है। जिला अस्पताल के लगभग 400 मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। पहले ऑक्सीजन के लिए भोपाल और इंदौर पर निर्भर रहना पड़ता था। इस अवसर पर श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।      

Post a Comment

0 Comments