मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में तटीय तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां अभी भी सक्रिय हैं, जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित चक्रवातीय एक्टिविटी प्रभावशाली होकर निम्न दाब क्षेत्र बन गया है. मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी और रांची से होते हुए निम्न दाब क्षेत्र से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है. पश्चिम बंगाल के ऊपर सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र से ओडिशा-तेलंगाना तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है. पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है.
बुंदेलखंड और बघेलखंड में तीन दिन होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के बीच निन्म दबाव का क्षेत्र मजबूत हुआ है. इस कारण वहां से लगातार नमी आ रही है, इसी कारण जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड के साथ ग्वालियर-चंबल संभागों में बारिश अभी हो रही है. और आने वाले दो तीन दिन तक वहां बारिश रहेगी.
प्रदेश में सामान्य से करीब 2% कम हुई बारिश
प्रदेश में अभी लगभग सामान्य बारिश मानी जा रही है. अब भी करीब एक इंच पानी कम गिरा है. अब तक करीब 37 इंच बारिश होना चाहिए थी, जबकि हुई 36 इंच हुई है. यह सामान्य से करीब 2% कम है.
इन जिलों में हुई कम बारिश
पूर्वी मध्यप्रदेश के बालाघाट, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सिवनी और सतना समेत लगभग सभी जिलों में 15 से लेकर 60% तक कम बारिश हुई है. सिर्फ सिंगरौली में ही सामान्य से 50 % बारिश अधिक हुई है. इन जिलों में इस दौरान करीब 41 इंच बारिश होना चाहिए थी, लेकिन कुल 33 इंच ही बारिश हुई है. यह सामान्य से 16% कम है.
0 Comments