मध्यप्रदेश में डीएलएड कॉलेजों में सत्र 2021-22 की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी


MP DElEd 2021-22 : मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के कम होते प्रभाव को देखते हुए ध्यान में रखते हुए डीएलएड महाविद्यालयों में कक्षाएं 27 सितंबर 2021 से शुरू करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने डीएलएड सत्र 2021-22 की कक्षाएं शुरू करने लिए अवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

डीएलएड कॉलेज खोलने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:
1- सत्र 2021-22 के लिए 27 सितंबर 2021 से महाविद्यालयों एवं संस्थानों में शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की जाएं।
2-  प्रदेश के सभी कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ की 100 फीसदी उपस्थिति रहेगी। वहीं छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी।।
3- संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी चलई जाएंगी।
4- पुस्तकालय में क्षमता से 50 फीसदी तक छात्रों को ही अध्ययन की अनुमति दी जाए।
5- छात्रावासों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा साथ ही डायनिंग हॉल, स्नानागार में समुचित सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments