सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से फोन पर मिलने का समय लिया था. जिसके बाद वो शाम को उनसे मिलने के लिए उनके चार इमली स्थित बंगले पर पहुंचे थे. जिसके बाद 40 मिनट दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई है. इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया. इस बारे में गृह मंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि अजय सिंह सौजन्य भेंट करने आए थे.
अजय सिंह उठा चुके हैं कमलनाथ की कार्य प्रणाली पर सवाल
अजय सिंह ने खुले रूप से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अपनी अक्षमता का ठीकरा विंध्य पर न फोड़ा जाए. इस तरह के बयान से विंध्य का अपमान होता है. पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि इससे निराश हो जाते हैं. 2020 में सरकार गिरने का कारण विंध्य नहीं, बल्कि कमलनाथ खुद थे.
डॉ गोविंद सिंह पर कर चुके हैं नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात
इसे पहले 21 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भी नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी. खासबात यह है कि इसी दिन पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर गए थे.
दरअसल गोविंद सिंह और घनघोरिया से मुलाकात के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बैठक की फोटो शेयर की थीं, लेकिन अजय सिंह के साथ हुई बैठक का फोटो जारी नहीं किया गया है. इसलिए राजनीतिक जानकार इस मुलाकात के सियासी मयाने निकाल रहे हैं.
0 Comments