एसएसपी संजीव उइके के अनुसार बैतूल रिंग रोड़ पर छिंदवाड़ा की तरफ से आ रही कार को पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी. इससे कार सड़क किनारें पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. इसके बाद स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे. कार में कई लोग फंसे हुए थे. काफी मशक्कत के बाद लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
जानकारी के अनुसार गाड़ी में 7 लोग सवार थे. सभी नागपुर के रहने वाले हैं. ये लोग कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे में 4 बच्चों और 1 महिला समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
टोल नाके पर महिला ने की जमकर गाली-गलौज
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के इंचार्ज के गुरुवार को एक ट्वीट करने के बाद काफी हंगामा मच गया है. कांग्रेस के मीडिया सेल के इंचार्ज केके मिश्रा ने ट्वीट करके एक महिला का वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो झाबुआ रोड पर तितरी के पास टोल नाके का बताया जा रहा है. इस वीडियों में कार में सवार होकर आई महिला खुद को सांसद गुमानसिंह डामोर की बहन बता रही है साथ ही टोल देने के नाम पर विवाद किया और जमकर गाली गलौच भी करती नजर आ रही है.
दरअसल कांग्रेस के इस ट्वीट को करने की वजह यह थी कि वो महिला खुद को बीजेपी सांसद की बहन बताते हुए रौब झाड़ रही थी. कांग्रेस के नेता ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी और सीएम शिवराज पर भी कई सवाल खड़े किए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पता चला कि वीडियो वाली महिला कांग्रेस पार्टी की ही झाबुआ वॉर्ड 17 से पार्षद मालू बेन डोडियार है. मालू बेन विधायक कांतिलाल भूरिया की टीम की सदस्य है.
0 Comments