दरअसल शहर के सबसे बिजी चौराहों में से एक माने जानेवाले रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की युवती रेड सिग्नल पर अचानक आकर डांस करने लगी. इससे चौराहे पर खड़े लोग हैरान रह गए. हालांकि रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया. जिसके बाद श्रेया ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. और वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो
वीडियो वायरल होने के बाद जब ये ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो विभाग ने युवाओं से अपील की है कि वो इंटरटेनमेंट ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान को खतरा ना हो. इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा युवा एंटरटेनमेंट के लिए कई अलग-अलग एक्टिविटी करते हैं. लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी जान को कोई खतरा हो क्योंकि ट्रैफिक के समय पर ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है.
पुलिस युवाओं को दे रही है नसीहत
सोशल मीडिया के समय में आज युवा फेमस होने के लिए कुछ अलग करते हुए नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ अलग करने की धुन उनके साथ ही दूसरों को भी मुश्किलों में डाल देती है. श्रेया के वीडियो में भी ये बात लागू होती है. श्रेया ने मास्क पहनकर ये वीडियो बनाया है. इससे उन्होंने मास्क का महत्व तो लोगों को बताया है लेकिन उसने यह नहीं देखा कि वो अचानक आकर बीच सड़क पर यह वीडियो बना रही है. इस वजह से उसके या किसी और के साथ कोई हादसा भी हो सकता है. उसकी कोई अनुमति भी उसके पास नहीं है. हालांकि पुलिस भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ नसीहत देती ही नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं श्रेया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रेया कालरा काफी एक्टिव हैं. उनके अकाउंट पर वीडियो अपलोड होते ही दो दिन के भीतर 17 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया. हालांकि वीडियो पोस्ट करते हुए श्रेया ने साफ लिखा है कि कृपया आप नियम न तोड़ें ये अलग बात है कि वीडियो बनाने के दौरान वो खुद ही नियम का मखौल उड़ाती नजर आईं.
पुलिस की अपील-ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक एक वीडियो प्रकाश में आया है,तस्दीक की जा रही है,लेकिन आमतौर पर लोगों को अपने मनोरंजन के लिए नियमों का ध्यान रखना चाहिए.
0 Comments