एसडीएम गोविंदपुरा ने न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स की दुकान सील की

एसडीएम गोविंदपुरा ने न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स की दुकान सील की


भोपाल | 19-सितम्बर-2021अशोका गार्डन भोपाल स्थित प्रतिष्ठान न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स को प्रशासन की टीम ने खाद्य सामग्री अमानक पाए जाने पर सील किया गया है। निरीक्षण दल में एसडीएम, पुलिस प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए। प्रतिष्ठान में फफूद, यूक्त बर्फी आघात रंग, सड़े गले फल इत्यादि का संग्रह होना पाया गया। मौके पर 07 घरेलू सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों में होना पाए जाने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त किया गया।

व्यवसायिक प्रतिष्ठान में निर्माण क्षेत्र में गंदगी खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं संग्रहण होना पाया गया ।विभिन्न अनियमितताओं के दृष्टिगत जांच दल द्वारा एसडीएम मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रतिष्ठान को सील किया गया। प्रतिष्ठान के प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर प्रतिष्ठान मालिक श्री साजिद मंसूरी के परिवार के 15 सदस्यों का निवास बताया गया इसमें बुजुर्ग तथा महिलाएं शामिल हैं परिवार के सदस्यों के आवागमन हेतु छोटे घर को खुला छोड़ा गया इसके साथ ही संचालक साजिद मंसूरी को अपने प्रतिष्ठान से व्यवसायिक गतिविधियां बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया और पंचनामा बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments