आयुष्मान कार्ड - उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. तिवारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जिले में आयुष्मान भारत निरामय दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया। डॉ. तिवारी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल, चिरायु मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। योजना के तहत जवाहरलाल नेहरू कैंसर चिकित्सालय द्वारा 7728, चिरायु मेडिकल कॉलेज द्वारा 7374 एवं पीपुल्स मेडिकल कॉलेज द्वारा 5683 हितग्राहियों को उपचार लाभ प्रदान किया गया। आयुष्मान मित्र के रूप में स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ श्री सिद्धार्थ तिवारी रुद्रांश अस्पताल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, इनके द्वारा 3312 आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं। 

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक संचालित आयुष्मान पखवाड़े के तहत गुरूवार को आयुष्मान भारत के हितग्राहियों की जाँच के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन चिकित्सालय में किया गया। जिसमें चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों, कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारियों एवं ग्राम रोजगार

सहायकों को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 

डॉ. तिवारी ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के माध्यम से स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों तक नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पखवाड़े के दौरान आयुष्मान हितग्राहियों से व्यक्तिगत संवाद कर फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के श्री मोहम्मद जुनेद उद्दीन को 8328 आयुष्मान कार्ड, ग्राम रोजगार सहायक श्री संतोष गौर द्वारा 294 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर एवं आयुष्मान भारत योजना के जिले में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने पर जिला समन्वयक, सहायक जिला समन्वयक एवं कार्यालयीन कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments