दरअसल 35 साल की पीड़ित महिला लकवाग्रस्त है. इस कारण वो हमेशा बिस्तर पर ही रहती है. स्थिति ये है कि महिला बोल भी नहीं पाती है. उसमें सोचने-समझने की क्षमता तक नहीं बची है. महिला का पति भी एक पैर से दिव्यांग है.,
पति अपने और पत्नी के लिए खुद ही बनाता है खाना
महिला का पति दिव्यांग है. लेकिन वो ही घर का सारा काम करता है. उसका पति मजदूरी करके किसी तरह अपना घर चलाता है. दिव्यांग पति सुबह मजदूरी करने निकल जाता है. शाम को घर लौटता है और फिर खुद ही दोनों के लिए खाना बनाता है. महिला का पति केवल खाना बनाता ही नहीं बल्कि अपनी उसे खुद अपने हाथों से खाना खिलाता भी है.
घर लौटा तो देखा पत्नी के साथ पड़ोसी कर रहा है रेप
रविवार को जब पति घर लौटा तो उसने देखा कि मोहल्ले में रहने वाला कालीराम उसकी पत्नी से रेप कर रहा है. जब पति ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी बात नहीं सुनी. चूंकि महिला लकवाग्रस्ति है इस कारण वो चीख तक नहीं पाई और बेसुध हो गई. घटना के बाद उसकी आंख से सिर्फ आंसू बह रहे हैं. वारदात के बाद पति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी कालीराम बर्मन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पीड़ित परिवार के मोहल्ले के पास ही रहता है.
भाई ने किया बहन का रेप, गर्भवती होने पर खुला मामला
जबलपुर शहर में हुई एक और घटना ने रिश्तों पर से लोगों का विश्वास ही उठा दिया है. यहां मौसी के लड़के ने ही अपनी 16 वर्षीय बहन के साथ रेप किया. आरोपी कई महिनों से पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था. जिस कारण युवती गर्भवती हो गई. इस खबर को सुनते ही आरोपी बिहार फरार हो गया.
जिसके बाद युवती ने पिता को सारी आपबीती सुनाई और अधारताल थाने पहुंच कर रेप सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
0 Comments