किसानों के प्रति संवेदनशील कलेक्टर श्री लवानिया ने टेम सिंचाई परियोजना में डूबी जमीन का शेष मुआवजा दिया

किसानों ने जनसुनवाई में कलेक्टर का आभार माना,जनसुनवाई में नागरिकों को फल और बिस्किट का वितरण किया


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया की संवेदनशीलता से बैरसिया की मंजीतगढ़ पंचायत के 26 किसानों की भू-अर्जन की 4 करोड़ से अधिक की राशि 7 दिन में ही खातों में पहुँच गई है। कोरोना काल मे जनसुनवाई बन्द होने के बावजूद किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पूर्व में कलेक्टर से मिले थे।

कलेक्टर ने आठ दिनों में निराकरण करने का आश्वासन दिया था। किसानों के अनुसार टेम नदी बांध परियोजना ग्राम मजीतगढ़ के 200 किसानों की भूमि डूब क्षेत्र में जा रही है जिसमें से 130 किसानों की फाइल तैयार होकर मुआवजा वितरण हुआ। जिसमें 02 जुलाई 2021 को मजीतगढ़ के लगभग 100 किसानों की मुआवजा राशि डाली गई थी एवं 30 किसानों की मुआवजा राशि नहीं डाली गई थी।

भोपाल बैरसिया तहसील के ग्राम पंचायत मजीतगढ़ के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर से अपनी जमीन टेम मध्यम सिंचाई परियोजना में डूब में आ रही जमीनों के मुआवजे की बात रखी। 

 कलेक्टर से मिलने के बाद कलेक्टर ने आठ दिनों में किसानों के खाते में राशि डलवा दी गई जिस पर सभी किसानों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया कि हमारी राशि खाते में आ गई है। कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुँचे किसानों ने पुष्प गुच्छ देकर कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया और बाहर से जन सुनवाई में आये हुए लोगों को फल बिस्किट बांट कर धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments