पालकों की शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने कोतवाली थाने में स्कूल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही स्कूल संचालक फरार है
डीईओ के आदेश पर बीआरसी ने कराया मामला दर्ज
अभिभावकों और बच्चों की शिकायत पर डीईओ ने उक्त स्कूल की जांच करवाई जिसमें पाया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहा है और स्कूल संचालक सूरज राजपूत दूसरे स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलवाता है और उस स्कूल की मान्यता पर खुद का स्कूल संचालित कर रहा था. शिकायत सही पाएं जाने पर बीआरसी रजनीश महिवाल ने कोतवाली थाना पुलिस में आरोपी स्कूल संचालक सूरज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
कोतवाली पुलिस ने संचालक के विरुद्ध धारा 420,467,468 आईपीसीसी के तहत मामला दर्ज किया. कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं अब शिक्षा विभाग बच्चों को किसी और स्कूल में प्रवेश और उनकी मार्कशीट की व्यवस्था करवा रहा है.
पति ने ही किया पत्नी का अपहरण
शाजापुर कोतवाली के थानांतर्गत ग्राम टुकराना में 8 सितंबर को देर रात घर में घुसकर एक युवती को अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने महज 12 घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया. युवती को अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पहला पति निकला. हालांकि इस साजिश में पहले पति के साथ चार आरोपी भी शामिल थे.
दरअसल युवती और आरोपी पति विवाद के चलते तीन साल पहले ही अलग हो गए थे. जिसके बाद युवती ने दो महीने पहले ही दूसरी शादी की थी. युवती के दूसरी शादी करते ही पहला पति परेशान करते हुए झगड़ा करने लगा. और पैसे मांगने लगा. जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने अपनी पत्नी को अगवाह कर लिया.
0 Comments