अन्न उत्सव में खाद्यान्न लेने आए परिवारों ने कोरोना के इस मुसीबत काल में मुफ्त अनाज की योजना को उनके जीवन के लिए अहम बताया है। रोज खाने और कमाने वाले तथा कम आय वालों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मददगार साबित हुई है। शिवाजी नगर, भोपाल की रहवासी श्रीमती अनुराधा बताती हैं कि उनके पास जीवन निर्वाह का कोई दूसरा साधन नहीं था। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण बेहद मुश्किल था। लेकिन ऐसी मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ने उनके परिवारों को सहारा दिया है।
श्रीमती अनुराधा ने केन्द्र व राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जनता कर्फ्यू के समय मिलने वाले निःशुल्क राशन ने हमें और परिवार को दो वक्त के भोजन की चिंता से मुक्त कर दिया। परिवार में सबके काम धंधे बंद थे लेकिन अन्न योजना के चलते परिवार का कोई सदस्य कभी भूखा नहीं सोया। श्रीमती अनुराधा ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा इस साल माह अप्रैल, मई एवं जून तीन माह का राशन निःशुल्क मिला था। वह बताती है कि केन्द्र और राज्य शासन ने हमारे जैसों के लिए नवम्बर माह तक का नि:शुल्क राशन देकर निश्चित ही हमारे परिवार को संबल देगा।
0 Comments