दरअसल बुर्के (Burka) के बाहर युवक के जूते दिखाई दे रहे थे. जैसे ही प्रोफेसर की नजर इस पर पड़ी उन्होने तुरंत उसे पकड़ लिया. बुर्का हटाने पर यह खुलासा हो गया कि वह महिला नहीं एक युवक है. स्टाफ ने इस मामले की खबर तुरंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने तुरंत पुलिस (MP Police) को बुलवा लिया. खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया.
बुर्का पहनकर कॉलेज में घुस गया युवक
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस ने उन्हें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं पकड़े गए युवक का कहना है कि वह किसी से मिलने के इरादे से वह कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंचा था. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
जूता देखकर प्रोफेसर ने युवक को पहचाना
यह घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है. बुर्का पहनकर युवक क्लासरूम के बाहर घूम रहा था. तभी वहां मौजूद प्रोफेसर ने उसके जूते देख लिए. उन्होंने तुरंत स्टाफ को मामले की खबर दी. पूछताछ में उसने बताया कि वह यहां पर किसी से मिलने के लिए पहुंचा था लेकिन वह मिल नहीं सका. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल उनके यहां पर एडमिशन चल रहे हैं. बिना आईडी कार्ड देखे स्टूडेंट्स को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाती है लेकिन इस घटना के बाद प्रबंधन और भी अलर्ट हो गया है.
0 Comments