जनसुनवाई के पहले ही दिन असलम को मिला रोजगार और परिवार को संबल, कलेक्टर श्री लवानिया की मानवीय पहल "खुशियों की दास्तां"
दिव्यांग असलम के लिए जहां रोजगार का सबब बनी है वहां उनके परिवार को सरकार की योजनाओं से संबल भी मिला है। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने मंगलवार से फिर हुई जनसुनवाई में अनेक जरूरतमंदों की समस्याओं को हल कर उन्हें खुशी खुशी घर भेजा।
श्री लवानिया ने दिव्यांग श्री असलम खान के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेडक्रास से 30 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। श्री असलम को बैंक से ऋण के लिये आवेदन हेतु एसडीएम को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मार्जिन मनी की राशि के रूप में रेडक्रास से 30 हजार की राशि भी स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भोपाल में भी जनसुनवाई शुरू की गई। सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय में एडीएम और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आवेदक श्री असलम खान ने जनसुनवाई में बताया कि 2 साल पहले मजदूरी करने जाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था इससे चलने में असमर्थ है। इलाज में पूरी पूंजी खत्म हो गई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए रोजगार के लिये पैसा नहीं है और दिव्यांगता के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहा हूँ। श्री असलम ने ई रिक्शा देने के लिए आवेदन दिया था।
कलेक्टर श्री लवानिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ई रिक्शा के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवाने और मार्जिन मनी के लिए 30 हजार रूपये की राशि रेडक्रास से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अनेक आवेदकों की अनेक समस्याओं का इस दौरान निराकरण भी किया।
0 Comments