जानकारी के मुताबिक मेहगांव इलाके में एक गणेश प्रतिमा रखी गई थी. रविवार को उसका विसर्जन किया जा रहा था. विसर्जन के दौरान शुरुआत में बड़े लोग तालाब में उतरे, जिन्हें देख बच्चे भी तालाब में जाने लगे. ऐसे में वहां लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ देर तो बच्चे पानी में नहीं गए और फिर वह तालाब में कूद गए. अचानक चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनकी आवाज सुन वहां मौजूद लोग तालाब में कूदे लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए.
काफी मुश्किल के बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद चारो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सतना में डूबे तीन बच्चे
रविवार को सतना में भी बच्चों के डूबने का बड़ा हादसा सामने आया है. नादन इलाके में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वह तालाब में नहाने के लिए उतर गए. एक बच्चा ज्यादा गहराई में गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा गया और वह भी डूबने लगा. ऐसे करते हुए तीन बच्चे तालाब में डूब गए. इसके बाद दो बच्चे भागकर गांव गए और उन्होंने इसकी जानकारी लोगों को दी. जब तक लोग पहुंचे तब तक बच्चों की मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. बाद में गोताखोरों की मदद से बच्चों का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
0 Comments