अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये संकल्प लिया है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे और देश के गुमनाम महानुभावों के बलिदान को, उनकी स्मृतियों को पुनर्जीवित करेंगे, क्योंकि इतिहास उनका नाम नहीं लिखा गया. उन्होंने कहा कि देश भर में कईं जिलों में, कईं प्रदेशों में ऐसे अनेकानेक वीर बलिदानी है, जिनको इतिहास में स्थान नहीं मिला, उचित सम्मान नहीं मिला. काल उसको भुला सकता है क्या? उनके बलिदान को हम भुला देंगे क्या?
एक कविता के कारण तोप के सामने बांधकर उड़ाया
गृह मंत्री ने कहा कि जब मुझे ये ज्ञात हुआ कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी ने देश के लिए बलिदान दिया, तो मेरे मन में उत्सुकता थी कि एक कविता के कारण किसी को तोप से सामने बांधकर कैसे उड़ाया जा सकता है. आज मेरा सौभाग्य है कि उनका जो स्मारक बनाने का मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, उसकी नींव मेरे हाथों से पड़ रही है.
अमित शाह ने आगे कहा कि ये जो स्मारक बनेगा, पूरे देशभर के युवाओं को प्रेरणा देगा. वीर रानी दुर्गावती ने भी मुगलों के सामने लड़ते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था. वही प्रेरणा लेकर राजा शंकरशाह और रघुनाथ शाह ने बलिदान दिया था. आजादी का अमृत महोत्सव नई पीढ़ी के अंदर देशभक्ति का ज्वर जगाने का एक प्रयास है. ये देश की युवा पीढ़ी को भारत के गौरव के साथ जोड़ने का एक प्रयास है. आजादी का अमृत महोत्सव भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का संकल्प लेने का एक प्रयास है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में जनजातीय नायकों के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का जायज़ा लिया.
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे गृह मंत्री
गृह मंत्री जबलपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां गृह मंत्री अमित शाह ने वीर बालिदानी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे. आदिवासी जननायक राजा शंकरशाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी ने स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी. इसी के साथ गृह मंत्री राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत भी करेंगे.
बूथ अध्यक्षों को करेंगे संबोधित
इसके बाद अमित शाह जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. दोपहर 12:10 बजे गैरिसन ग्राउंड में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत जनजातीय नायकों के सम्मान में होने वाले गौरव समारोह को संबोधित करेंगे.
इसके बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता दोपह ढाई बजे जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.
0 Comments