पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची लड़की का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के दो दिन तक उसे दर्द होता रहा और तीसरे दिन उसका चेहरा टेडा हो गया. लड़की और उसके पिता का दावा है कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को दिखाया, तो उनका कहना है कि इसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा. लड़की ने कोविशील्ड का फर्स्ट डोज लगवाया था.
सोकर उठी तो चेहरा था टेडा
अधारताल की रहने वाली युवती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ADM शेर सिंह को शिकायत कर बताया कि शनिवार को उसने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. दो दिन तक उसके कंधे और गले में दर्द रहा. तीसरे दिन सोमवार यानि 27 सितंबर की सुबह जब वो सो कर उठी, तो देखा उसका चेहरा तिरछा था. फौरन इलाज कराने के लिए मेडिकल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने फेस पैरालिसिस (लकवा) बताकर कुछ जांच कराई और दवाइयां दे दी हैं.
लड़की ने कहा हुआ है वैक्सीन का साइड इफेक्ट
लड़की का दावा है कि वैक्सीन के कारण ही फेस पैरालिसिस हुआ है. उसने प्रशासन से इलाज कराने की गुहार लगाई है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के एक चौकीदार की वैक्सीन के बाद तबियत खराब हुई थी. बाद में उसकी मौत हो गई थी. उसके घरवालों ने भी दावा किया था कि वैक्सीन के चलते ही तबीयत खराब हुई थी.
जिले में 18 लाख वैक्सीनेट, ऐसी पहली शिकायत
ऐसा किस कारण हुआ है ये कहना तो अभी संभव नहीं है. जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा आखिर इसकी सही वजह क्या है. हालांकि जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुघन दाहिया के मुताबिक अब तक जिले में 18 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इस तरह के साइड इफेक्ट के बारे में कभी शिकायत नहीं मिली है.
0 Comments