गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भोपाल के प्रमुख घाटों पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था

कलेक्टर द्वारा ड्यूटी संबंधी आदेश जारी


कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश लवानिया द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के प्रत्येक घाट पर अनुविभागीय अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक अधिकारी के रूप में 17 सितंबर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से 20 सितंबर 2021 तक कार्य समाप्ति तक ड्यूटी लगाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि डोल ग्यारस (शुक्रवार 17 सितम्बर) और अनंत चर्तुदशी रविवार, सोमवार 19 व 20 सितम्बर पर्व के दौरान गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भोपाल के प्रमुख घाटो जैसे रानी कमलापति घाट कमला पार्क, प्रेमपुरा घाट, सीहोर नाका, हथाईखेड़ा अनंतपुरा, शाहपुरा, ईटखेड़ी, खटलापुरा, नरोन्हा सांकल और मालीखेड़ी विसर्जन स्थल पर किया जाता है।

जारी आदेश अनुसार सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विसर्जन घाटों पर 17 से 20 सितंबर 2021 तक अपने स्तर से क्षेत्रान्तर्गत घाटों पर उक्त दिनांको पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेगें। उक्त संबंध में समस्त जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के एस डी एम / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की होगी। ड्यूटी पर लगे हुए सभी एसडीएम / अधिकारी / तहसीलदार / नायब तहसीलदार अपने अधीनस्थ दो - दो राजस्व निरीक्षकों एवं अधिनस्थ कर्मचारियों की लिखित में ड्यूटी लगायेंगे। ड्यूटी में संलग्न समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी स्थल पर विभिन्न विभागों के कर्तव्य पर उपस्थित अधिकारियों के फोन नम्बर, पुलिस कन्ट्रोल रुम का दूरभाष कमांक 0755-255922, 255933 नगर निगम फतेहगढ के कन्ट्रोल रुम का दूरभाष कमांक 0755-2542222 अपने साथ रखी गई डायरी में नोट करें और समय समय पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को स्वंय की उपस्थिति / वर्तमान स्थिति की जानकारी से अवगत कराते रहें। ड्यूटी समाप्त होने पर आने वाले अधिकारियों को अपना दायित्व सौंप कर ही कर्तव्य स्थल से प्रस्थान करेंगे।

  सभी मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान मजिस्ट्रेट का बैज लगायेंगे और समय समय पर कानून व्यवस्था की जानकारी से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments