निमाड़ी के इस छोटे से गांव ने प्रदेश को किया गौरवान्वित, ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ की सूची में हुआ शामिल; CM शिवराज ने दी बधाई


मध्य प्रदेश (madhya pradesh, Niwari)  के निवाड़ी जिले के लाडपुरा खास गांव (Ladhpura Khas village) को यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ (Best Tourism Village) की श्रेणी में नामित किया है. प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ओरछा के ग्राम लाडपुरा खास को UNWTO पुरस्कार के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ श्रेणी में नामित किया है. इसके साथ ही दो अन्य गांव मेघालय और तेलंगाना से नामांकित किये गए हैं.

दरअसल, यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ में अवॉर्ड के लिए देशभर से कुल तीन गांवों को नामांकित किया गया था. जिसमें निवाड़ी जिले में ओरछा से करीब सात किलोमीटर के दूरी पर बसे ‘लाडपुरा खास’ गांव को शामिल किया गया है, यानि यह गांव ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ में शामिल हो गया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई

प्रदेश की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टूरिज्म को बधाई दी है. उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश के गांव लाडपुरा खास को ‘यूएनडब्ल्यूटीओ’ प्रवेश के लिए चयनित होने के कारण हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, इसके लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं और प्रशासन इस उपलब्धि पर अच्छा काम करते रहें.

5 सालों में 100 गांव को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि अगले पांच सालों में 100 गांवों को ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इनमें ओरछा, खजुराहो, मांडू, साँची, पचमढ़ी, तामिया, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान , पेंच और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मितावली, पडावली आदि क्षेत्रों में उपयुक्त स्थलों का चयन कर उनका विकास किया जायेगा.

शुक्ला ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम जोड़ते हुये ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन परियोजना शुरू की गई है.

Post a Comment

0 Comments