मध्‍य प्रदेश में बेघरों को मिलेगी जमीन, CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए भूअधिकार योजना बनाने के निर्देश


मध्य प्रदेश में अब सबके पास अपना घर होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को भू-अधिकार योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारा लक्ष्य है कि जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकड़ा दिया जाए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री भूअधिकार योजना बनाने के निर्देश दे दिए हैं. इस योजना का लक्ष्य रहेगा कि हम चिन्हित करके जिन लोगों के पास रहने की भी जगह नहीं है, उन्हें रहने की जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराएं. वैसे भी आजकल हम जमीन माफियाओं (Land Mafia) से छुड़ा रहे हैं.

इसस पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर इंदौर में प्रशासन ने भू-माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया और अवैध निर्माण गिराकर करीब 38 एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई. इस भूमि का बाजार मूल्य 1,000 करोड़ रुपए से अधिक है

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) पवन जैन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने इस अभियान के दौरान शहर के कनाड़िया रोड पर कुल 38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण ढहाए. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपए है.

दो मैरिज गार्डन गिराए गए

उन्होंने बताया कि प्रशासन, इंदौर नगर निगम (आईएमसी) और पुलिस की संयुक्त मुहिम के दौरान कनाड़िया रोड पर सीलिंग की सरकारी जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से बनाए गए दो बड़े ‘मैरिज गार्डन’ भी गिराए गए. आईएमसी के उपायुक्त संदीप सोनी ने बताया कि भू-माफिया के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कनाड़िया रोड पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गईं करीब 90 छोटी-बड़ी दुकानों को भी ढहा दिया गया.

सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए थे कि भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए.

Post a Comment

0 Comments