CM शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं


पंजाब (Punjab) की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है. पहले कैप्टन अमिरंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात ने ये साफ जाहिर कर दिया है कि पंजाब में अब बड़ा परिवर्तन होने वाला है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chauhan) ने पंजाब में कांग्रेस में जारी संकट पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) कांग्रेस को डुबो रहे हैं और जब तक वो हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरूरत ही नहीं है.

प्रदेश के पृथ्वीपुर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबा रहे हैं. एक अच्छी तरह से स्थापित पंजाब सरकार को गिरा दिया है. कैप्टन अमरिंदर को सिद्धू की वजह से हटा दिया गया था. अब सिद्धू भी भाग गए हैं. हमें तब तक कुछ नहीं करना है जब तक राहुल गांधी वहां हैं.

‘सिद्धू के चक्कर में चन्नी को भेज दिया’

सीएम शिवराज ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री रहे, पता नहीं राहुल भैया को क्या सूझा कि उन्हे हटा कर सिद्धू जी के चक्कर में चन्नी जी को भेज दिया. अब सिद्धू जी भी छोड़ कर भाग गए हैं. जुमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि ‘न खुदा ही मिला,न विसाले सनम’ अच्छी चलती हुई सरकार इन्होंने टरका दी.

राहुल गांधी और कांग्रेस को आनी चाहिए शर्म

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश को खतरे में डाल दिया है और पंजाब को अस्थिरता की आग में झोंक दिया है. वहीं कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने पर शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेस, कन्हैया कुमार जैसों की भर्ती कर रही है. जिन पर देश द्रोह के मामले चल रहें है, राहुल गांधी और कांग्रेस को शर्म आना चाहिए. ये देश को कहां ले जायेंगे, कांग्रेस अपने डूबने का रास्ता खुद तय कर रही है. उन्होंने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाली पार्टी है इसे अब जनता भी नहीं छोड़ेगी.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव 30 अक्टूबर को

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी मंगलवार को अचानक पंजाब के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. इन सभी के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होना है. इनमें मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटें अलीराजपुर जिले में जोबट, निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर और सतना जिले में रैगांव भी शामिल हैं.

Post a Comment

0 Comments