श्रेया के खिलाफ FIR दर्ज़ करने को लेकर SHO तहजीब कॉजी ने बताया कि, श्रेया को नोटिस देकर उनके ख़िलाफ दर्ज़ हुई है. FIR के बारे में उन्हें सूचित कर दिया गया है. जिसके बाद अब उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.
गृह मंत्री के निर्देश पर श्रेया पर दर्ज हुई है FIR
मध्य प्रदेश: मॉडल श्रेया कुमार द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने के आरोप में पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की।
SHO तहजीब कॉजी ने बताया, “श्रेया को नोटिस देकर उनके ख़िलाफ़ दर्ज़ हुई FIR के बारे में उन्हें सूचित कर दिया गया है। उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।”
लड़की ने सफाई में कहा कि सिग्नल रेड था, कोई रूल नहीं तोड़ा
विजयनगर पुलिस ने गुरुवार को श्रेया कालरा (Indore Girl Viral Video) के खिलाफ धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया था. लड़की पर ट्रैफिक में रुकावट पैदा करने का आरोप है. इसे लेकर श्रेया ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब ट्रैफिक सिग्नल रेड था तब मैने डांस किया था. ऐसे में मैने कोई नियम नहीं तोड़ा है. उन्होंने कहा कि जेब्रा क्रासिंग इसलिए होता है कि आप गाड़ी की स्पीड को स्लो करो.
वीडियो बनाने का मेरा मकसद था कि जब ट्रैफिक सिग्नल बंद है तो आपने ट्रैफिक रूल को क्यों ब्रेक किया. श्रेया कालरा ने कहा कि वीडियो डालने के बाद कुछ पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले हैं. तो कुछ नकारात्मक रिस्पॉन्स भी मिले हैं.
वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया
श्रेया ने कहा कि इस वीडियो का मकसद मेरा सिर्फ ट्रैफिक रूल और कोविड के प्रति जागरूकता पैदा करना था. मेरा मकसद यही था कि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकें और पैदल यात्रियों को निकलने दे. इस वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. मैंने डांस के दौरान किसी नियम को नहीं तोड़ा है.
बता दें कि बुधवार को ट्रैफिक सिग्रनल पर डांस करते हुए श्रेया का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही कहा था कि मुझे भाव पर नहीं तरीके पर एतराज है. कार्रवाई इसलिए हो कि आगे इस तरह की चीजों को बढ़वा नहीं मिले.
0 Comments