आरपीएफ के जवानों ने अफसर से कार्रवाई करने की बात कही तो इस पर रिटायर्ड भड़क गए और जवानों पर रौब झाड़ने लगे. उन्होंने जवानों से कहा कि, ‘मैं IAS हूं, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा. अफसर का रवैया देख आरपीएफ के जवानों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. रिटायर्ड अफसर जब भी नहीं माने तो आखिर में रेलवे पुलिस ने उन पर FIR कर दी.
चेन पुलिंग होते ही आरपीएफ के जवान पहुंचे ट्रेन में
हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज है. रविवार को ट्रेन शाम 7.03 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. यहां पर इसका दो मिनट का स्टॉपेज है. जब दो मिनट बाद ट्रेन रवाना होने लगी तो अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी. जिसके बाद ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई. ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ हरकत में आ गई. आरपीएफ कैंट थाना प्रभारी फौरन अपनी टीम के साथ ट्रेन में पहुंचे.
ग्वालियर जा रहे थे रिटायर्ड अफसर
चेन पुलिंग होने पर आरपीएफ ने यात्रियों से पता किया तो मालूम हुआ कि H-1 कोच में चेन पुलिंग हुई है. यात्री के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि 15 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे प्रशांत मेहता ने चेन पुलिंग की है. वह दिल्ली से ग्वालियर जा रहे हैं. जब आरपीएफ ने यात्री से चेन पुलिंग करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्टेशन पर कुछ सामान लेने गया है, इसलिए चेन पुलिंग की है. आरपीएफ ने कहा कि चेन पुलिंग के लिए यह रेलवे एक्ट के तहत उचित कारण नहीं है. इसलिए आपको अभी उतरना पड़ेगा और कार्रवाई की जाएगी.
जवानों पर भड़के रिटायर्ड अफसर
जब जवानों ने प्रशांत मेहता से कार्ऱवाई करने की बात कही तो वो इस पर नाराज हो गए है. उन्होंने फौरन कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं IAS हूं. एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. तुम्हे जो कार्रवाई करनी हो, इसके लिए ग्वालियर आना. वहां सिंधिया जी आ रहे हैं. उनके साथ मुझे जाना है. काफी समझाने के बाद भी जब वो नहीं माने तो जवानों ने यात्री की डिटेल लेकर उन्हें जाने दिया, क्योंकि 9 मिनट तक ट्रेन आगरा स्टेशन पर ही खड़ी रही थी. बता दे कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.
0 Comments