दरअसल सीएम जब शिवना गांव पहुंचे तो वहां उस समय आदिवासी समुदाय की युवतियां ग्रुप डांस कर रही थी. मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर बच्चियों ने मामा के रिश्ते का हवाला देकर केक उनके हाथ से खाने की जिद पकड़ ली. उन्होंने बच्चियों की बात मानी और अपने हाथों से केक खिलाया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि इस आदिवासी तहसील में नर्मदा का पानी लाएंगे. सीएम ने कहा कि सरकार के पास पैसे की इस समय कमी है. लेकिन किसानों की बहुप्रतीक्षित झिरन्या उद्ववहन सिंचाई परियोजना को अगर कर्ज लेकर भी पूरा करना पड़ेगा तो वो करेंगे. इस परियोजना की प्रारंभिक लागत 1400 करोड़ रुपये हैं और इस परियोजना का पानी गांव-गांव में पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया था और उसी के अनुरूप मैंने झिरन्या की जनसभा में भी उक्त मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा मैं किसानों का बेटा हूं और मैं उनकी भलाई का काम करने में पीछे नहीं रहूंगा. उन्होंने कालीकुंडी सिंचाई परियोजना की भी मंजूरी दे दी है.
0 Comments