जिन बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इनका नाम प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) है. प्रीतम लोधी का नाम शिवपुरी के बड़े बीजेपी नेताओं में जोड़ा जाता है क्यों कि प्रीतम लोधी अब तक शिवपुरी जिले की पिछोर विधान सभा से दो बार बीजेपी की ओर से चुनाव लड़े चुके हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी 6 बार से पिछोर विधानसभा (Pichhore Assembly Seat) में कांग्रेस से विधायक केपी सिंह कक्काजु (MLA KP Singh Kakkaju) का अभेद किला तोड़ने में नाकाम रही है.
पेट्रोल पंप पर शख्स की पिटाई से चलते आए लोधी सुर्खियों में
अब बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी फिर एक बार वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए है. पेट्रोल पंप पर उनके द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. वहीं जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसकी खनक राजनीति में हलचल बनी गई.
बीच-बचाव में उठाया था BJP नेता ने हाथ
इसके बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो उस व्यक्ति का बताया जा रहा जिसने देर रात बीजेपी नेता से मार खाई थी. इसके बावजूद अब उक्त वीडियो में व्यक्ति कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मेरा विवाद किसी ओर से था जिसके बीच बचाव में भाजपा नेता ने उस पर हाथ उठा दिया.
0 Comments