सुरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री के सभी कार्यक्रमों में शहर और अन्य जिलों के सीनियर नेताओं को सम्मान नहीं दिया गया. बीजेपी में अब सीनियर नेताओं की उपेक्षा होने लगी है. गृहमंत्री के कार्यक्रम में पूर्व महापौर प्रभात साहू, विधायक बैसाखू लाल साहू, वनमंत्री कुंवर विजय शाह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का अपमान किया गया है. बीजेपी बूथ कार्यक्रम में पूर्व महापौर प्रभात साहू और विधायक बैसाखू लाल का नाम नहीं था. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंच के बजाए सामने की कुर्सी पर बैठाया गया.
गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम में VIP कुर्सी तक नहीं मिली
राठौर ने कहा कि 40 साल से पार्टी की सेवा कर रहा रहा हूं. दो बार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, महामंत्री, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, जिला महामंत्री सहित जबलपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पद तक की जिम्मेदारी संभाली है. बावजूद मेरी उपेक्षा की गई. गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम में VIP कुर्सी तक नसीब नहीं हुई।
मुरलीधर राव की समझाइश के बाद खत्म किया धरना
वहीं जैसे ही राठौर के धरने की जानकारी से पार्टी के नेताओं को लगी तो वो परेशान हो गए. फिर मामला प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव तक पहुंचा. उन्होंने बीजेपी नेता सुरेंद्र राठौर से बात की और आश्वासन दिया कि उनकी पीड़ा पर सुनवाई होगी. वो पार्टी के सम्मानित और अनुशासित नेता हैं. अपनी बात पार्टी फोरम पर रखें. इसके बाद उनका धरना समाप्त हुआ.
0 Comments