मुख्यमंत्री ने इसको लेकर शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में नए आयाम स्थापित किये हैं. बहुत जल्द हम 100% पात्र नागरिकों को प्रथम डोज़ देने का लक्ष्य प्राप्त करने जा रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर टीकाकरण महाअभियान का तीसर चरण शुरू होने जा रहा है.
सीएम ने कहा कि मैं हर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, समस्त राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और पूज्य धर्मगुरुओं से अनुरोध करता हूं कि अधिक से अधिक जनता को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. जिन नागरिकों ने अब तक वैक्सीन न लगवाई हो. वो इस टीकाकरण महाअभियान में तुरंत वैक्सीन लगवाएं. जिन्होंने पहला डोज़ ले लिया हो, वे दूसरा डोज़ आवश्यक रूप से लें और अन्य नागरिकों को भी प्रेरित करें. आप सभी का योगदान न सिर्फ समाज को सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए एक बेहतर कल का निर्माण भी करेगा.
26 सिंतबर तक 18 साल से अधिक आयु के युवाओं को 100% कोविड वैक्सीन की पहली डोज
बता दें कि आज टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण में प्रदेशभर में 32 लाख 90 हजार कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रदेश में 10 हजार से अधिक कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं. इन केन्द्रों पर पहले के अभियानों की तरह सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन के टीके लगाने के लक्ष्य के साथ ही 26 सितम्बर तक प्रदेश के 18 साल आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य भी तय किया है.
0 Comments