मुख्यमंत्री, देवारण्य योजना के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे. इसके साथ वह प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे. जानकारी के मुताबिक कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यो में कैसे बेहतर उपयोग हो, इस विषय पर भी मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से बातचीत होगी.
गुरुवार शाम 4 बजे होगी सीएम और पीएम मोदी की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज की गुरुवार शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री के मुलाकात होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के लिए स्वीकृत हुए मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. साथ मुख्यमंत्री नीमच, रतलाम रेलवे लाइन (Ratlam Railway Line) के दोहरीकरण के संबंध में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे.
लोक कल्याण और सुराज अभियान की भी देंगे जानकारी
हाल ही में कई बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री बदले गए हैं, ऐसे में सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि सरकारी तौर पर इस मुलाकात को मध्य प्रदेश के विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में चर्चा के लिए बताया जा रहा है. सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर यह भी बताया गया है कि पीएम से मुलाकात में शिवराज बल्क ड्रग पार्क और डिजिटल हेल्थ कार्ड के संबंध में भी चर्चा करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री प्रदेश में चल रहे लोक कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से भी पीएम को अवगत कराएंगे.
0 Comments